Best Business Idea: सिर्फ 19 साल की उम्र में इस बिज़नेस से इन्होने कमा डाले 1 करोड़ महीना

आज हम ऐसे Business Person की बात कर रहें हैं जिन्होंने सिर्फ 19 साल की उम्र में अपना खुद का बिज़नेस खड़ा किया और महीने का १ करोड़ Turnover भी generate किया. आखिर इन्होने इतनी छोटी सी उम्र में इतना बड़ा बिज़नेस करने का कैसे सोचा और कैसे अपने बिज़नेस को ऊंचाइयों तक ले गए. आइये जानते हैं की कौन है Shreyaan Daga और क्या बिज़नेस करते हैं ये.

कौन हैं Shreyaan Daga और क्या बिज़नेस करते हैं?

Shreyaan Daga भारत के बहोत ही कम उम्र के एक सफल बिज़नेस मन हैं, जिन्होंने अपने ऑनलाइन बिज़नेस से पूरे बिज़नेस जगत में तहलका मचा दिया हैं. यहाँ ही नहीं, Shreyaan एक पॉपुलर टीवी शो Shark Tank India में भी आ चुके हैं और वहां उन्होंने Byjus को खरीदने की बात करके judges को भी चौका दिया था. Shreyaan एक युवा भारतीय उद्यमी हैं जो business में अपने शुरुआती प्रयासों और अपने सफल Edtech Platform के लिए जाने जाते हैं. इनके बिज़नेस का नाम है OLL (Online Live Learning) यह एक ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफार्म है जिसमे कई प्रकार के Online Courses मौजूद हैं. शिक्षा के महत्व से प्रेरित होकर, 15 साल की उम्र में श्रेयान ने ऑनलाइन लाइव लर्निंग (OLL) की स्थापना की थी. यह एडटेक प्लेटफॉर्म विभिन्न विषयों पर लाइव पाठ्यक्रमों के लिए छात्रों को शिक्षकों से जोड़ता है.

Business Idea: श्रेयान ने कैसे शुरू किया यह बिज़नेस ?

इन्होने अपने बिज़नेस की शुरुआत 4 साल भारत में शिक्षा के महत्व को देखते हुए की थी. इनको यह बिज़नेस आईडिया और इसकी प्रेरणा भारत के सबसे पॉपुलर Education Platform Byjus से मिली और तभी इन्होने एजुकेशन प्लेटफार्म पर काम करना शुरू दिया. हालांकि शुरुआती दिनों में इन्हे बहोत कठिनाइयों और मुश्किलों का सामना करना पड़ा, लेकिन अपने Smart Work और परिश्रम से आखिरकार एक शानदार EdTech Platform Business OLL को खड़ा करने में सफलता हासिल कर ही ली. यह OLL Platform शिक्षा में अंतर को समाप्त करने का उद्देश्य रखता है और छात्रों को योग्य शिक्षकों के साथ ऑनलाइन लाइव कोर्स के लिए जोड़ता है.

लगभग 10 साल की आयु में ही Shreyaan ने अपने अंदर की Business Spirit पहचान ली थी. इन्होने सबसे पहले पेटिंग बिज़नेस की शुरुआत की. इन्होने website Livebefore.in बनायी जिसमे वे अपनी पेटिंग्स बेचा करते थे. इस बिज़नेस से इन्होने कुछ पैसे भी कमाए थे. उनकी व्यापार में रुचि उसी तरह बढ़ी जब वह 7वीं कक्षा में finance जगत में कदम रखे. उन्होंने अपने friends को पैसे उधार देना शुरू किया. हालांकि दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने शेयर बाजार के बारे में सीखा और कुछ सफल निवेश भी किए.

Leave a Comment