Sunny Deol’s Classic Film Border Sequel Announced: अब बनेगी Border 2

आज की खबर बॉलीवुड के प्रशंसकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी लेकर आई है। हां, आप सही पढ़ रहे हैं! गदर २ के बाद Sunny Deol  की एक और blockbuster फिल्म Border जो 1997 में release हुयी थी आज उसके sequel Border 2 की घोषणा कर दी गयी है. 1997 में इस फिल्म को director JP Dutta ने डायरेक्ट किया था लेकिन इस बार ये  border 2 को प्रोडूस करेंगे।

1997 की Blockbuster फिल्म Border का Sequel है Border 2

जैसा कि हम सभी जानते हैं Border एक ऐतिहासिक Bollywood फिल्म थी जो 1997 में आयी थी, जो भारत पाकिस्तान सीमा पर हुई कार्रवाई और LOC War पर आधारित थी। इस फिल्म ने दर्शकों के दिलों में एक ख़ास जगह बनायी थी और उस समय की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म थी. इस फिल्म के गाने, dialogues और दमदार characters ने लोगो को काफी प्रभावित किया था. Border 2 के announcement से लोगो के अंदर इस फिल्म को लेकर वही देश भक्ति भावना फिर से जाग गयी है और लोग काफी ज्यादा excited हैं.

Sunny Deol Returns With Border 2 : सनी देओल फिर से दिखेंगे फौजी के अवतार में

यह फिल्म सनी देओल के लिए बहोत महत्त्वपूर्ण है क्यूंकि पहली फिल्म में इन्होने मेजर कुलदीप सिंह का किरदार निभाया था जो लोगो को बहोत पसंद आया. इस बार 27 साल बाद फिर से सनी देओल border 2 के साथ वापसी कर रहें हैं. दर्शकों में पहले से ही इस फिल्म को लेकर काफी उत्साह है. सनी देओल ने अपनी एक्टिंग और दमदार dialogues से एक अलग ही छाप छोड़ दी थी. देखना यह होगा की क्या यह फिल्म लोगो को फिर से प्रभावित कर पाएगी या नहीं।

Border 2 Story Plot And Cast

Border 2 का अभी सिर्फ announcement ही हुआ है, फिल्म की कहानी और प्लॉट का अभी कुछ भी खुलासा नहीं हुआ है लेकिन यह तय है कि यह फिल्म भी एक देशभक्ति की कहानी पर आधारित होगी।

Sunny Deol  के साथ इस फिल्म में Ayushman Khurana सहित अन्य महत्वपूर्ण कलाकार भी हैं लेकिन अभी तक उनके नाम का कोई खुलासा नहीं हुआ है। फिल्म की टीम ने इस बार कुछ अलग और उत्कृष्ट करने का इरादा किया है जिससे दर्शकों को नया और रोमांचक अनुभव मिले।

Border 2 Release Date

Border 2 Release Date Officially Not Announced

जैसा की हमने कहा की फिल्म का अभी सिर्फ अनाउंसमेंट ही हुआ है. इसकी पूरी डिटेल्स अभी नक् नहीं आयी है. इसकी कहानी, release date, Cast, Production Details के बारे में हमे आगे आने वाले समय में पता चलेगा।

हम सभी उम्मीद करते हैं कि ‘बॉर्डर 2’ हमें उसी तरह से प्रभावित करेगी जैसे कि ‘बॉर्डर’ ने किया था। इस फिल्म के साथ, हमें फिर से एक बार अपने देश के वीरों को याद करने का और उनके साहस और बलिदान को समझने का अवसर मिलेगा।

Leave a Comment