PM Suraj Portal Yojana 2024: मोदी जी की इस नई स्कीम से सिर्फ इन लोगों को मिलेगा घर बैठे आसानी से लोन

PM Suraj Portal – भारत के वंचित समूह के लोगो के लिए प्रधान मंत्री ने एक नई PM Suraj योजना का और Suraj पोर्टल की घोषणा की जिसमें वंचित समूह के लोगो के लिए ऋण लेना हुआ बहुत ही आसान. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 मार्च 2024 को PM Suraj National Portal (Pradhan Mantri Samajik Utthan evam Rozgar Adharit Jankalyan) लॉन्च किया। यह PM Suraj Yojana Portal भारत में वंचित समुदायों (disadvantaged communities) के लोगों को ऋण (Loan) सहायता प्रदान करने की दिशा में एक बड़ा और महत्त्वपूर्ण कदम है.

क्या है PM Suraj Portal Yojana?

PM Suraj Portal योजना का मकसद बंचित समूह (disadvantaged communities) के लोगो के लिए आर्थिक सहयोग प्रदान करना है ताकि उन लोगों के लिए व्यापार करना आसान हो जाए और ये लोग बेहतर तरीके से अपना जीपन यापन कर सकें. PM Suraj Portal का उद्देश्य इन वंचित समुदाय के लोगों को बैंकों, NBFC MFI और अन्य संगठनों के माध्यम से ऋण Loan प्राप्त करना आसान बनाकर उन्हें सशक्त बनाना है.
प्रधान मंत्री Narendra मोदी ने इन वंचित समुदाय के एक लाख उद्यमियों को Loan स्वीकृत भी किया है ताकि उन्हें शुरुआत करने में मदद मिल सके.इस Suraj Portal पोर्टल की घोषणा आज हुयी जिसमे मोदी जी ने अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग और स्वच्छता कार्यकर्ताओं सहित वंचित समूहों के विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ बातचीत की और सम्बोधन किया. इस PM Suraj Yojana से वंचित समुदायों के लोगों को सशक्त बनाने से राष्ट्रीय विकास में उनका योगदान बढ़ेगा और समाज में समानता आएगी.

PM Suraj Portal Yojana Highlights

YojanaPM Suraj Yojana Portal
उद्देश्यवंचित वर्गों को Loan प्रदान करना
लाभार्थीअनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक, महिलाएं, विकलांग व्यक्ति, अन्य वंचित वर्ग
ऋणविभिन्न उद्देश्यों के लिए ऋण उपलब्ध, ब्याज दरों में रियायत, आसान ऋण प्राप्ति प्रक्रिया
पोर्टलPM-SURAJ राष्ट्रीय पोर्टल
प्रभावरोजगार, जीवन स्तर में सुधार, सामाजिक और आर्थिक विकास

वंचित समुदाय (Disadvantaged Communities) कौन हैं जिनके लिए यह PM Suraj Portal पोर्टल बनाया गया?
भारत में कई समुदाय सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े हुए हैं. इन्हें वंचित समुदाय कहा जाता है. इन समुदायों के लोगों को अक्सर रोज़गार के अवसर, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाओं तक पहुँचने में कठिनाई होती है.

कुछ प्रमुख वंचित समुदाय जैसे ..

  • अनुसूचित जाति (SC)  – जिन्हें पहले अछूत कहा जाता था. उन्हें सदियों से सामाजिक भेदभाव का सामना करना पड़ा है
  • अनुसूचित जनजाति (ST) – ये आदिवासी समुदाय हैं जो पारंपरिक रूप से जंगलों और पहाड़ी क्षेत्रों में रहते हैं.
  • अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) – यह एक व्यापक समूह है जिसमें विभिन्न जातियाँ शामिल हैं जिन्हें सामाजिक और शैक्षणिक रूप से पिछड़ा माना जाता है.

इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक को निम्नलिखित शर्तों का पालन करना होगा. वैसे तो आज प्रधान मंत्री मोदी जी ने लोगो को सम्भोधित करते हुए इस पोर्टल के सभी नियमों को बता ही दिया है. कुछ शर्तें इस प्रकार है और कौन इसका लाभ उठा सकते हैं.

इस PM Suraj Yojana और Portal के माध्यम से इन बंचित समुदाय के लोगो को बहोत सारे लाभ मिलेंगे. जैसे वे अगर अपना व्यापार शुरू करना चाहते हैं तो उन्हें PM Suraj Portal के माध्यम से आराम से लोन मिल जाएगा और उन्हें बैंको के चक्कर भी नहीं काटने पड़ेंगे.

Leave a Comment