Fighter 2024 Movie Villain Rishabh Sawhney ट्रेलर में इनके लुक ने लोगों का दिल जीत लिया

दोस्तों जब से Hrithik Roshan की एक्शन फिल्म Fighter Trailer आया है तभी से फिल्म का एक किरदार काफी ज्यादा चर्चा में आ गया है। हम बात कर रहे हैं Fighter 2024 Movie Villain की जिनके deadly Look ने दर्शको में फाइटर फिल्म के लिए और भी ज्यादा उत्साह ला दिया. Fighter Movie Villain ये टॉपिक अब गूगल में भी ट्रेंड हो रहा है। आप नीचे स्क्रीन शॉट देख सकते हैं जोकि हमने गूगल ट्रेंड्स साइट से लिया है.

Fighter Movie VIllain

Also Read – Fighter Advance Booking Overseas

कौन हैं Fighter Film 2024 के Villain?

Who is fighter movie villain: Film Fighter के विलन का नाम Rishabh Sawhney है. इनका इंस्टाग्राम में भी अकाउंट है जोकि आप देख सकते हैं. हालांकि Rishabh Sawhney इंडस्ट्री में अभी नए हैं और फाइटर फिल्म उनकी Debute फिल्म है. फाइटर फिल्म में इन्होंने नेगेटिव किरदार का रोल प्ले किया जो पाकिस्तान के आतंकवादी ग्रुप रेड नोज़ का हिस्सा हैं और भारत में अटैक करते हैं. फाइटर ट्रेलर में Rishabh ka दमदार लुक और expression लोगो को काफी पसंद आया और तब से ये बराबर चर्चा का विषय बने हुए हैं.

Rishabh Sawhney ने अपने करियर की शुरुवात मॉडलिंग से की और ये फैशन की दुनिया लगातार एक्टिव रहे हैं। फिल्म के डायरेक्टर Sidharth Anand ने इनके Look को notice किया और फिर इन्हे इस Villain Role के लिए Select किया। आपको बता दे की Fighter Villain का किरदार बहोत ही तगड़ा है जो फिल्म में जान दाल देगा.

सोशल मीडिया पर भी लोग Fighter VIllain की बहुत तारीफ कर रहे हैं और बहुत ज्यादा उत्सुक हैं इन्हें बिग स्क्रीन पर देखने के लिए

Fighter Villain Rishabh Sawhney Instagram

दोस्तों Rishabh Sawhney का Instagram अकाउंट हमने देखा और यह पाया कि उनका अकाउंट उनकी शानदार फोटो और वीडियो से भरा पड़ा है. निश्चित रूप से हम यह कह सकते हैं कि Rishabh Sawhney फैशन इंडस्ट्री में बहुत पहले ही आ चुके हैं और एक मॉडल है. Rishabh देखने में भी काफी अच्छे दिखते हैं. क्योंकि फाइटर उनकी पहली फिल्म है तो हम यह देखेंगे कि बतौर एक्टर वो कैसे परफॉर्म करते हैं और कितना हम लोगों को प्रभावित कर पाते हैं.

Fighter villain Rishabh Sawhney Instagram
Fighter villain Rishabh Sawhney Instagram

फाइटर फिल्म की स्टोरी पुलवामा अटैक के मिलती जुलती है

दोस्तों Fighter फिल्म के Trailer के हिसाब से फिल्म तो पुलवामा अटैक पर Based लग रही है और फिल्म के डायलॉग भी बहुत अच्छे हैं. निश्चित रूप से यह फिल्म दर्शकों में भारत के प्रति बहुत ज्यादा उत्साह भर देगी. भारत की गरिमा को बढ़ाने वाली यह फिल्म Fighter लोगों को अवश्य देखना चाहिए और यह जानना चाहिए कि हमारी Army टेररिस्ट से लड़ने के लिए क्या-क्या करते हैं और किन कठिनाइयों का सामना करते हैं.

दोस्तों, तो ये थे Fighter Movie Villain Rishabh Sawhney जिनकी एक्टिंग परफॉर्मेंस अब हम फाइटर फिल्म में देखेंगे और यह जानेंगे कि वह बतौर एक्टर कैसे हैं और किस प्रकार की परफॉर्मेंस दे सकते हैं यह फिल्म उनका Future भी डिसाइड करेगी. अगर फिल्म अच्छी हुई और दर्शकों को पसंद आयी तब तो ये फिल्म उनके करियर Ki लैंडमार्क होगी जो उनको फ्यूचर में और भी बड़ी बड़ी फिल्मे दिलाने में सहायता कर सकता है.

फाइटर फिल्म अगले हफ्ते सिनेमा घरों में आने वाली है (15 Jan 2024) और फिल्मो के चाहने वाले लोग इस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। इस फिल्म का पोटेंशियल अच्छा है और हो सकता है की ये फिल्म Hrithik Roshan के करियर की सबसे बड़ी रिकॉर्ड ब्रेकिंग फिल्म हो.

Leave a Comment