दोस्तों, जबसे Stree 2018 और Bhediya जैसी फ़िल्में आयी हैं तबसे Supernatural हॉरर कॉमेडी फिल्मों की डिमांड बढ़ गयी है. लोगो को इस तरह की फ़िल्में बहोत पसंद आ रही हैं. आज हम बात करने जा रहें हैं Maddock supernatural universe की और शानदार supernatural फिल्म जिसका नाम है Munjya जो आज ही दुनिया भर के सिनेमा घरों में रिलीज़ हुयी है.
Munjya 2024 Movie Review
Munjya 2024 की सबसे बेहतरीन Horror Comedy फिल्म है जिसने बड़े परदे पर एक अनोखा अंदाज पेश किया है. शानदार सीजीआई किरदार और भारतीय सिनेमा में पहले कभी ना सुनी गई कमाल की बैकग्राउंड म्यूजिक के साथ यह फिल्म ताज़गी का भरपूर एहसास कराती है। इस फिल्म में CGI और VFX का शानदार इस्तेमाल किया गया है खासकर मुंज्या के किरदार को बनाने में. इस फिल्म का 1st हाफ काफी मज़ेदार है लेकिन 2nd Half थोड़ा सा स्लो है. इस फिल्म की स्टोरी काफी ख़ास है जिसमे आपको horror, comedy और थोड़ा सा action भी देखने को मिलेगा।
Munjya Story and Plot
Munjya Film की कहानी एक ऐसे लड़के की है जो अपने मुंडन के तुरंत बाद ही मर जाता है और एक भूत बन जाता है. उसकी आत्मा वहीँ भटकती रहती है जहाँ उसकी मौत हुई थी. यह भूत शादी करना चाहता है और अपनी इसी इच्छा को अंजाम देने के लिए डरपोक बिट्टू ( अभय वर्मा) को अपने कब्जे में ले लेता है। बिट्टू, एक डरपोक और अंधविश्वासी युवक है जो अपने कॉलेज की सीनियर बेला (शरवरी वाघ) से एकतरफा प्यार करता है. बस यह कहानी बिट्टू और उस भूत के इर्द गिर्द घूमती रहती है.
Munjya Cast and Production
Munjya Film को आदित्य सरपोतदार ने Direct किया है. दिनेश विजन इस फिल्म के निर्माता हैं जिन्होंने इससे पहले स्ट्री (2018) और भेड़िया (2022) जैसी फिल्में बनाई थीं. फिल्म की कहानी एक भूत के इर्द गिर्द घूमती है जो शादी करना चाहता है. फिल्म का बजट अभी सामने नहीं आया है, लेकिन माना जा रहा है कि ये एक मध्यम बजट की फिल्म है जो लगभग 30Cr के budget में तैयार हुयी है. इस फिल्म में शरवरी वाघ और अभय वर्मा मुख्य भूमिकाओं में हैं जबकि सत्यराज और मोना सिंह सहायक कलाकार हैं.
Munjya Day 1 BoxOffice Collection
Munjya Film की advance booking ठीक ठाक थी इसलिए इस फिल्म को पहले दिन 3 से 4 Cr तक की opening मिल सकती है. बॉलीवुड के Boxoffice expert Himesh ने एक ट्वीट करके इसके पहले दिन का कलेक्शन दे दिया है.
#Munjya start has brought in big smiles on the faces of everyone in the industry – Don’t be surprised if the film hits the Rs 3 crore mark on the opening day. Yes, you read it right – Rs 3 crore on the opening day. #LetsSee
Estimates by 10.30 PM!
— Himesh (@HimeshMankad) June 7, 2024
दोस्तों अगर आप Supernatural Horror Comedy फिमों के शौक़ीन हैं तो ये फिल्म आपको अपने परिवार के साथ जरूर देखनी चाहिए। Munjya Film का VFX और Technology बहोत ही शानदार है. हम इस फिल्म को देते हैं 3.5 Rating